संविधान दिवस पर यूनिटी आफ लॉयर्स फॉर जस्टिस संस्था ने किया अधिवक्ताओं को सम्मानित

संविधान दिवस पर यूनिटी आफ लॉयर्स फॉर जस्टिस संस्था ने किया अधिवक्ताओं को सम्मानित

नई दिल्ली। संविधान दिवस के उपलक्ष में अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह यूनिटी आफ लॉयर्स फॉर जस्टिस अम्बेडकर नगर, के द्वारा सुतुर भवन साकेत में बनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बी सी डी मेंबर राजपाल कसाना जी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सांखला जी साकेत बार प्रेसिडेंट विनोद शर्मा जी साकेत सेक्रेटरी विपिन चौधरी जी वाइस प्रेसिडेंट विक्रम चौधरी जी तरुण प्रकाश जी सहसंयोजक दिल्ली अधिवक्ता परिषद भाई हिमांशु बिधूड़ी जी रविंद्र भाटी जी ने मंच की शोभा बढ़ाई।
 
मैं मदन लाल जी, राजेश परेवा जी, नरेंद्र मलावलिया जी, एम एस आर्या जी, नीरज आनंद जी, करनैल सिंह जी, धीर सिंह जी, अनिल बैसोया जी, एम एल चौधरी जी,रमेश कोली जी, अशोक महामना जी, अशगर खान जी,स्मिता जी, सुबिया जी, अंजू तंवर जी, सुनील मोहन जी, इरफान हुसैन जी,हितेश बैसला जी,अरुण लवली जी, राहुल मालिक जी, नरेंद्र शर्मा जी,संजय दत्त जी,सुनीता भास्कर, इद्रीश जी आदि उपस्थित रहे।
 
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडवोकेट राजकुमार गोठवाल ने आए हुए सभी देव तुल्य अधिवक्तागणों का दिल की गहराई से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ये कार्यक्रम सफल हुआ है, और आशा करता हूं आगे भी इसी तरह हम सभी मिलकर राष्ट्रहित के लिए कार्य करते रहेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|