बस्ती में जबरिया खेत जोतने का आरोप, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

बस्ती में जबरिया खेत जोतने का आरोप, पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। बस्ती जिले केकलवारी थाना क्षेत्र के भेड़वा निवासी मनोज कुमार  पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी बस्ती सदर को पत्र देकर स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया खेत की जोताई किये जाने, विरोध करने पर गालियां देते हुये जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत करते हुये न्याय की गुहार लगाया है। मनोज कुमार के पत्र पर एसडीएम सदर ने सी.ओ. कलवारी को निर्देश दिया है कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन मौके पर कराया जाय।भेड़वा निवासी मनोज कुमार के अनुसार कलवारी पुलिस स्थगन आदेश का पालन कराने में रूचि नहीं ले रही है।
 
विपक्षी गांव के ही रामनरायन, प्रेम नरायन, विनोद कुमार और सत्य नरायन जबरिया ट्रैक्टर मालिक वेद प्रकाश मिश्र से खेतोें की जुताई करा रहे हैं। पुलिस इस मामले में शांति भंग की कार्रवाई कर चुकी है। मनोज कुमार ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि न्यायालय के आदेश के अनुरूप सम्पत्ति की नवइयत न बदला जाय और जब तक स्पष्ट आदेश नहीं आ जाता फसल को जोतने बोने से रोका जाय।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel