बिहार : बेतिया राज की बिहार सहित यूपी की जमीनें अधिग्रहण करेगी सरकार 

बिहार : बेतिया राज की बिहार सहित यूपी की जमीनें अधिग्रहण करेगी सरकार 

बगहा,पश्चिमी चंपारण से जी कुमार की रिपोर्ट..

बेतिया राज के अस्तित्व मे आने की बात करें तो जो आंकड़े उपलब्ध है उसके अनुसार 1628-58 से मुगल शासक बादशाह शाहजहाँ से उज्जैन सिंह और उनके बेटे गज सिंह को राजा की उपाधि मिली थी। बेतिया राज का उल्लेख एक महान संपत्तिशाली के रूप में किया गया है। बेतिया राज की 15358 एकड़ की जमीन अब बिहार सरकार की हो गई है। जो की बिहार और यूपी के अलग अलग 14 जिलों में फैली हुई है। जिसकी कीमत 8000 करोड़ आंकी गई है।

कैसे बिहार सरकार की हुई बेतिया राज की जमीन

बेतिया राजा का कोई उत्तराधिकारी नहीं हुआ जिसके चलते अब बेतिया राज परिवार की जमीन अब पूरी तरह से बिहार सरकार के अधीन आ गई है। हाल ही में बिहार विधानमंडल में एक प्रस्ताव द वेस्टिंग ऑफ बेतिया राज प्रॉपर्टी 2024 पास किया गया। इसके पास होने साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश में फैली बेतिया राज की 15358 एकड़ जमीन अब पूरी तरह से बिहार सरकार के अधिकार क्षेत्र में आ गई है।

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

14 जिलों में फैली है बेतिया राज की जमीन

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बिहार और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में बेतिया राज की जमीन है। जो आंकड़े उपलब्ध है उनके अनुसार बिहार में 15215 एकड़ और उत्तर प्रदेश में 143 एकड़ जमीन बताई जा रही है। बिहार सरकार द्वारा इन जमीनों का मूल्यांकन कराया गया है जिसके अनुसार कुल कीमत 7957 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसमें बिहार मे जो जमीन है उसका 7107 करोड़ रुपये और 851 करोड़ रुपये की जमीन उत्तर प्रदेश में स्थित है। बेतिया राज की जमीन का सही जानकारी और मूल्यांकन के लिए बिहार सरकार ने हाल हीं मे चार्टर्ड अकाउंटेंट से इसका आकलन कराया है।

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

बिहार में कहां-कहां है बेतिया राज की जमीन

जिलावार कुल जमीन कीमत

पश्चिम चंपारण 9758 एकड़ 4238.90 करोड़

पूर्वी चंपारण 5320 एकड़ 2566.04 करोड़

सीवान 07 एकड़ 0.76 करोड़

गोपालगंज 35 एकड़ 4.59 करोड़

छपरा 88 एकड़ 239.61 करोड़

पटना 04 एकड़ 56.89 करोड़

उत्तर प्रदेश में बेतिया राज की जमीन

जिलावार कुल जमीन कीमत..

इलाहाबाद 4 एकड़ 117.56 करोड़

बस्ती 6 एकड़ 14.29 करोड़

अयोध्या 1 एकड़ 4.29 करोड़

गोरखपुर 50 एकड़ 353.85 करोड़

कुशीनगर 61 एकड़ 49.33 करोड़

महाराजगंज 7 एकड़ 13.13 करोड़

मिर्जापुर 01 एकड़ 244.36 करोड़

वाराणसी 10 एकड़ 53.78 करोड़

बड़े पैमाने पर अतिक्रमण सरकार के लिए चुनौती

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बेतिया राज की 6505 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है। जिसमे बहुत सारे लोगो के पास अपने अपने दावे भी है। इन सब के बिच सरकार इस अतिक्रमण को हटाने और जमीन का सरकारी उपयोग सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए बेतिया का जिला मुख्यालय पश्चिमी चम्पारण जिला प्रशासन की गतिविधि तेज हो गईं है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel