यातायात जागरूकता माह नवम्बर का समापन।
पुलिस आयुक्त द्वारा यातायात जागरूकता हेतु निकाले जाने वाली बाइक रैली को रवाना किया ।
On
ब्यूरो प्रयागराज।
यातायात जागरूकता माह नवम्बर-2024 का समापन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा उल्लेखनीय प्रवर्तन कार्यवाही व योगदान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
पुलिस आयुक्त ने अपने वक्तव्य में आम जनमानस को यातायात नियमों का पालने करने तथा सजग/जागरूक रहते हुये अपने स्वजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया ।उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है तथा वह इसमें अपना शत प्रतिशत योगदान दे ।
समापन समारोह के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु समापन समारोह में स्थापित हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर पहल अभियान के अन्तर्गत कर सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु संदेश दिया ।
इस समापन समारोह में 125 व्यक्तियों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने तथा ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुये नि:शुल्क हेल्मेट वितरित किये गये ।
डा० रंजना त्रिपाठी द्वारा उक्त समापन समारोह का संचालन किया गया तथा कार्यक्रम में आये वक्ताओं द्वारा यातायात नियमों के पालन हेतु स्वयं जागरूक होने तथा अपने मित्रों/सम्बन्धियों/स्वजनों को जागरूक किये जाने पर बल दिया गया ।
समापन समारोह में सिविल डिफेन्स, जिला अपराध निरोधक समिति, व्यापार मंडल, छात्र/छात्राओं एवं एन.सी.सी.कैडेट द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया ।
प्रयागराज के 199 स्कूल/कॉलेजों मे लगभग 8025 छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रशिक्षित व जागरूक किया। 31 संगोष्ठी, 26 नुक्क्ड़ नाटक, 20 निबंध लेखन, 14 चित्रकला, 20 क्विज एवं अन्य 15 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 35687 चालान किये गये है।
उक्त समापन समारोह में अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त अपराध/कुंभ, पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर, पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त लाइंन्स, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, श्री आर0एस0 वर्मा, (से.नि.आई0ए0एस0) उपाध्यक्ष उ0प्र0 अपराध निरोधक समिति, श्री रौनक़ गुप्ता, सिविल डिफेन्स, यातायात पुलिस के निरीक्षक/ उपनिरीक्षक/कर्मचारीगण, जनपद प्रयागराज के गणमान्य नागरिक, ट्रांसपोर्टर्स, मीडिया बंधु आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
30 Nov 2024 17:56:45
International Desk अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...
Comment List