सोहावल एक दूजे के हुए 200 जोड़े, अतिथियों ने दिया वर वधुओं कोआशीर्वाद

सोहावल एक दूजे के हुए 200 जोड़े, अतिथियों ने दिया वर वधुओं कोआशीर्वाद

अयोध्या। सोहावल विकास खण्ड प्रांगण में बृहस्पतिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 200 जोड़ें विवाह बंधन में बंधे तथा 11 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे,अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद, उपहार व प्रमाण पत्र भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधायक डा० अमित सिंह चौहान ने किया। उन्होंने ने कहा कि परिणय सूत्र में बंधे सभी नव दम्पतियों का जीवन खुशहाली से भरा रहे। 

योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है,सभी विकास खण्डों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिले में सबसे ज्यादा सामुहिक विवाह का आयोजन सोहावल में हुआ है और इस बार 200 की संख्या रिकॉर्ड जोड़ों की शादी हो रही है। योगी जी की सोच सभी के प्रति बराबर की सोच है, यदि आप पात्र हैं तो बग़ैर जाति धर्म देखें लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारों ने गरीबों का ध्यान नहीं दिया सनातन धर्म में कहा गया है सबसे बड़ा दान कन्या दान। उत्तर प्रदेश सरकार प्रति जोड़ें पर 51 हजार रुपए खर्च कर रही है, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की सोच है जबतक गांव का विकास नहीं होगा तब-तक प्रदेश का विकास नहीं होगा सड़क,बिजली शौचालय, किसान सम्मान निधि,पेंसन , किसान दुर्घटना बीमा आयुष्मान योजना का लाभ आसानी से सभी पात्रों के पास पहुंच रहा है, योगी जी प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।
कार्यक्रम का संचालन कवि पंकज मिश्रा ने किया।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक पांडेय की टीम द्वारा प्रस्तुत मांगलिक गीतों ने लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार, सर्वेश सिंह स चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी रण विजय सिंह एडियो समाज कल्याण रवीस मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा,एडियो पंचायत अनिरूद्ध वर्मा, रंजीत त्रिपाठी,अनिल सिंह, मां शारदा परिवार की तरफ से वर वधुओं को निशुल्क मैहर माता दर्शन कराया जाएगा इस मौके पर व एवं वधू पक्ष के तमाम लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|