बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी -राजीव रत्न सिंह 

बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी -राजीव रत्न सिंह 

मिल्कीपुर, अयोध्या। उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर की अध्यक्षता में तहसील परिसर में टास्क फोर्स की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजीव रत्न सिंह द्वारा की गई सीएचसी अधीक्षक मिल्कीपुर डॉ. पंकज श्रीवास्तव  द्वारा बताया गया की पोलियों अभियान 8 से 16 दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें 8 दिसम्बर पोलियों रविवार बूथ दिवस जिसमें ब्लाक मिल्कीपुर में 86 बूथों पर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी एवं 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक घर घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी तथा जो बच्चे अभियान से छूट जाएंगे उन्हें 16 तारीख को दवा पिलाई जाएगी।

बीएमसी यूनीसेफ आलोक पाण्डेय द्वारा बताया गया की ब्लाक मिल्कीपुर में 22  उदासीन परिवार ऐसे है जो अपने बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं करा रहे है उपजिलाधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे विद्यालय खुला रखने एवं बच्चों हेतु नास्ता तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया तथा टीकाकरण के प्रति उदासीन बच्चों का सम्बंधित आंगनबाड़ी एवं कोटेदार को परिवार का राशन रोकने हेतु निर्देशित किया गया तथा कहा गया कि बच्चों के स्वास्थ्य हेतु टीकाकरण बहुत जरूरी है।

बैठक में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अजय शंकर द्विवेदी बाल बिकास परियोजना अधिकारी प्रियंका द्विवेदी फिल्म मानीटर WHO मुकेश श्रीवास्तव अश्ववनी श्रीवास्तव श्याम शर्मा यूनीसेफ बीएमसी आलोक पाण्डेय,प्रत्युश चौधरी चिकित्साधिकारी खण्डासा, हैरिग्टनगंज शिक्षा विभाग से बीईओ मिल्कीपुर, अमानीगंज,हरैनटिनगंज एवं सहायक बिकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे  बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोके सरकार: राजकुमार दुबे 
स्वतंत्र प्रभात  गोंडा।   बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रघु बाबा मंदिर के तत्वाधान में एक बैठक...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|