दुष्कर्म पीड़िता को मिला न्याय, नवांगत थानाध्यक्ष ने भेजा जेल
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। नवांगत तेज तर्रार इब्राहिमपुर थाना अध्यक्ष रितेश पांडेय ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोच कर जेल भेज दिया है। साथ ही पीड़िता को भयमुक्त वातावरण में रहने का कार्य किया है।
मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से संबंधित है। पुलिस ने अरोपी को सारंगपुर बलिनवा गाँव के मेन मोड़ से गिरफ्तार करने का दावा किया है।
आपको बता दे डेढ़ माह पूर्व युवती ने अहरौली थाना क्षेत्र के पियारेपुर डिहवा निवासी मनीष कुमार पुत्र गनपत प्रसाद के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। एक माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। आरोपी लगातार युवती को मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बना रहा था। घूम घूम कर ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
उल्लेखनीय है जनपद के कोतवाली इब्राहिमपुर अंतर्गत एक गाँव निवासिनी का आरोप है कि अहिरौली थानाक्षेत्र अंतर्गत पियारेपुर डिहवा निवासी मनीष कुमार पुत्र गनपत प्रसाद ने प्रेमजाल में फंसाकर उसका खूब शारीरिक शोषण किया फिर धोखा देकर विवाह करने से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने उसे क्षमा करके जीवन की दूसरी राह पकड़ी।
पीड़िता का परिवार वालों ने विवाह तय कर दिया है, जिसे विपक्षी बार-बार धमकाता था कि विवाह नहीं होने दूंगा और पैसे की मांग करता था। साथ की फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल करता था, उससे सोने की एक अंगूठी ब्लैक मेल करके और डरवा कर ले चुका है, अब 20 हजार रूपया और मांग रहा था, विपक्षी पीड़िता का शारीरिक शोषण भी कर चुका था और अब ब्लैक मेल करके आर्थिक शोषण भी कर रहा था। पीड़िता द्वारा बीते 5 नवम्बर को थाना इब्राहिमपुर में दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। लगभग एक माह का समय व्यतीत हो गया था। जबकि पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर नामित अभियुक्त को विवेचक द्वारा संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया था साथ ही न्याय की उम्मीद न मिलने की दशा में विवेचक को हटवाए जाने की मांग की थी। मुकदमें में नामित अभियुक्त व परिजन द्वारा लगातार वादनी को सुलह व समझौता करने के लिए डरवाया व धमकाया जा रहा था। तथा जान से मार डालने की धमकी दी जा रही थी। जिससे मुकदमा वादनी डरी व सहमी हुई थी। नवांग थाना अध्यक्ष मिलकर पीड़ित आने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
Comment List