खबर का असरःग्रामोद्योग विभाग के भ्रष्ट नौकरशाहों में मची खलबली
नुमाइश के ग्रामोद्योग टेण्ड़र घोटाला में डीएम ने लिया संज्ञान सीडीओ को सौंपी जांच
अलीगढ़। जिले की सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी की तैयारियों की शूरूआत तो अभी हुई नहीं है,लेकिन जिला ग्रामोद्योग के टेण्ड़रें में नौकरशाहों की मिलीभगत से घोटाला की खबर समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला ग्रामोद्याग विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मच गई है। जिसके बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने प्रमुखता से संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करते हुये मामले की जांच सीडीओ को सौंपी है। अब देखना यह है कि सीडीओं भ्रष्टचार में लिप्त नौकरशाहों के खिलाफ क्याकार्यवाही करेगें और जांच में क्या फाइनल रिपोर्ट लगायेगें। ये रामभरोसे हैं।
जिला ग्रामोद्योग अलीगढ़ में प्रदर्शनी हेतु पुरुषोत्तमदास गुप्ता द्वारा धोखाधड़ी फर्जी तरीके से विद्युत सजावट आदि कार्य डाली गयी निविदा की जाँच के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांगी की गई है। एम.के.इण्टर प्राइजेज के संचालक ने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण की गहनता पूर्वक जॉच कर विद्युत सजावट आदि कार्य कर निविदा की जाँच कर पुरुषोत्तमदास गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी प्रपत्र तैयार करने सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी।
उक्त जिला ग्रामोद्योग के टेण्ड़रों के घोटाले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद भ्रष्ट नौकरशाहों में खलबली मच गई है। पूरे घोटाले के प्रकरण पर खुद डीएम विशाख जी ने संज्ञान ले लिया है और देषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये मुख्य विकास अधिकारी को जांच कर आख्या मांगी हैं।

Comment List