विद्या निकेतन का छात्र बना आई०एस०एस० अफसर।
कालेज के प्राचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित।
On
गोला गोकर्णनाथ खीरी। स्थानीय विद्यालय वि०कु०स्मा० सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज, गोला गोकर्णनाथ के पूर्व छात्र राजेश कुमार प्रजापति का चयन भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) जो कि संघ लोक सेवा आयोग के ग्रुप ए में आने वाली एक सिविल सेवा है में चयनित हुये हैं । संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इन्होने अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इण्टरमीडिएट के संस्थागत छात्र रहे राजेश कुमार प्रजापति ने इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2012 में 77% अंक प्राप्त किये थे। तत्पश्चात इन्होने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से गणित,भौतिक विज्ञान एवं सांख्यकी विषयों के साथ स्नातक एवं IIT बॉम्बे से वर्ष 2018 में सांख्यकी विषय में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। राजेश कुमार प्रजापति कोटक महिंद्रा बैंक में तीन वर्षों तक मैनेजर रहे है। राजेश कुमार प्रजापति के पिता सतीश कुमार प्रजापति किसान एवं माता श्रीमती माया देवी गृहिणी हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सम्मान समारोह में राजेश कुमार प्रजापति को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।अपने उद्बोधन में राजेश कुमार प्रजापति ने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।उन्होंने छात्र / छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक रहें तथा एक समय सीमा निर्धारित करें और उस पर निरन्तर प्रयास करते रहें।
साथ ही उन्होंने ने छात्र / छात्राओं को सोशल मीडिआ से दूरी बनाने का भी आग्रह किया। बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम में उपस्थित गोला नगर के आर्किटेक्ट अखिलेश कुमार गुप्त जिनके निर्देशन में विद्यालय का निर्माण हुआ को भी स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकसभा में 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक पेश, विपक्ष ने बिल का किया विरोध, बताया असंवैधानिक, जेपीसी को भेजा गया ।
18 Dec 2024 16:49:09
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया। विपक्ष के विरोध के बाद सरकार ने बिल...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List