चोरों के हौसले बुलन्द लाखों रुपए की नकदी और आभूषण पर हाथ साफ
अम्बेडकरनगर।
जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंदी पर हैं कि आए दिन चोरी की वारदातें सुनने में आ ही जाती हैं। बीती रात को भी चोरी की एक घटना हुई जिसमें लाखों रुपए का सामान और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
यह चोरी की वारदात तब हुई जब घर के मालिक भूतपूर्व सैन्य कर्मी राजेन्द्र यादव सोमवार को अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। रात में ही इस चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया। घर के अन्दर की आलमारी और बॉक्स को तोड़कर सारे सामान इधर उधर फैला दिए और कीमती सामान उठा ले गए।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार भोर में हुई इस घटना में लगभग 70 हजार रुपए और 5 लाख से अधिक का जेवर चोरी होने बात सामने आ रही है। घर से मात्र एक दिन के लिए बाहर जाने पर होने वाली इस सनसनी खेज संदेहास्पद चोरी की घटना से जहां लोग पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं वहीं क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं।
Comment List