कुम्भ मेला ड्यूटी के लिए मेडिकल परीक्षण जांच कराने गोंडा गए बाइक सवार होमगार्ड को तेज रफ्तार डीसीएम की ठोकर से दर्दनाक हादसा मौके पर ही मौत

कुम्भ मेला ड्यूटी के लिए मेडिकल परीक्षण जांच कराने गोंडा गए बाइक सवार होमगार्ड को तेज रफ्तार डीसीएम की ठोकर से दर्दनाक हादसा मौके पर ही मौत

इटियाथोक,गोंडा। तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार होमगार्ड को ठोकर मार दी।हादसे में होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई।घटना सर्कुलर रोड गोंडा की है।मौके पर मौजूद राहगीरों ने डीसीएम के नीचे दबे होमगार्ड को बाहर निकाला।सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतक की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र के करूवापारा गांव निवासी ओमकार मणि तिवारी (53) पुत्र स्वर्गीय बच्छराज तिवारी के रूप में हुई है। यह इटियाथोक होमगार्ड कंपनी में तैनात थे और यहीं पर इनकी ड्यूटी लगी थी।बताया जाता है गुरुवार को वह विभागीय कार्य के लिए बाइक से गोंडा के लिए निकले थे।
 
वह जिला अस्पताल से किसी अन्य काम के सिलसिले में गोंडा के सर्कुलर रोड पर जा ही रहे थे, अचानक तेज गति से सामने से आ रही डीसीएम वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पाण्डेय का कहना है मृतक होमगार्ड ओमकार मणि तिवारी की इटियाथोक थाने में ड्यूटी लगी थी।गुरुवार की सुबह प्रयागराज कुम्भ मेला ड्यूटी के लिए मेडिकल परीक्षण जांच कराने के लिए गोंडा गए थे।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|