समाधान दिवस में पहुंच फरियादी को एसडीएम ने लौटाया
On
मिल्कीपुर ,अयोध्या। तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश भी दिया। एडीएम वित्त और राजस्व महेंद्र कुमार सिंह समाधान दिवस में एसडीएम राजीव रत्न सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुन रहे थे।
इसी बीच कुमारगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी मोहनलाल ने बताया कि गांव के भरत लाल सीलिंग की भूमि गाटा संख्या 1272 पर दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिए 33 बार शिकायत कर चुका हूं। लेकिन अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटा। आज 34 वीं बार शिकायत लेकर पहुंचा तो एसडीएम ने लेने से मना कर दिया। बोले तुम्हारा मामला ऐसे दिखवा लगे।
पलिया मुतलके कुचेरा गांव निवासी रवि मिश्रा ने शिकायती पत्र दिया है कि 30 अक्टूबर 2023 को अपनी दादी रामकली का मृत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन आज तक नहीं बन सका।
वहीं मवई कला गांव निवासिनी राज कुमारी ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए 29 अगस्त 2024 को आवेदन किया गया था। जो आज तक जारी नहीं किया हुआ। एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। कहुआ गांव निवासी राम तीर्थ ने प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरी पत्नी के नाम विद्युत कनेक्शन था। जिसका 18 मार्च 2015 को पीडी करवाया जा चुका है। उसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा आरसी जारी कर दी गई है।
मामला संज्ञान का लेते हुए एडीएम ने उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर को तत्काल जांच कर सही करवाने का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में कुल 81 मामले पेश हुए जिसमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List