समाधान दिवस में पहुंच फरियादी को एसडीएम ने लौटाया

समाधान दिवस में पहुंच फरियादी को एसडीएम ने लौटाया

 मिल्कीपुर ,अयोध्या। तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश भी दिया। एडीएम वित्त और राजस्व महेंद्र कुमार सिंह समाधान दिवस में एसडीएम राजीव रत्न सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुन रहे थे।
इसी बीच कुमारगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव निवासी मोहनलाल ने बताया कि गांव के भरत लाल सीलिंग की भूमि गाटा संख्या 1272 पर दीवार बनाकर अवैध कब्जा कर लिए 33 बार शिकायत कर चुका हूं। लेकिन अभी तक अवैध कब्जा नहीं हटा। आज 34 वीं बार शिकायत लेकर पहुंचा तो एसडीएम ने लेने से मना कर दिया। बोले तुम्हारा मामला ऐसे दिखवा लगे।
पलिया मुतलके कुचेरा गांव निवासी रवि मिश्रा ने शिकायती पत्र दिया है कि 30 अक्टूबर 2023 को अपनी दादी रामकली का मृत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन आज तक नहीं बन सका।
वहीं मवई कला गांव निवासिनी राज कुमारी ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए 29 अगस्त 2024 को आवेदन किया गया था। जो आज तक जारी नहीं किया हुआ। एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया है। कहुआ गांव निवासी राम तीर्थ ने प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरी पत्नी के नाम विद्युत कनेक्शन था। जिसका 18 मार्च 2015 को पीडी करवाया जा चुका है। उसके  बावजूद विद्युत विभाग द्वारा आरसी जारी कर दी गई है।
मामला संज्ञान का लेते हुए एडीएम ने उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर को तत्काल जांच कर सही करवाने का निर्देश दिया है। समाधान दिवस में कुल 81 मामले पेश हुए जिसमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|