बालिका शिक्षा और निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा संगोष्ठी

बालिका शिक्षा और निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षा संगोष्ठी

मिल्कीपुर,अयोध्या। जिले मिल्कीपुर स्थित प्रताप पूर्व माध्यमिक विद्यालय इनायत नगर में एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें विकासखंड के 145 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और लगभग 40 प्रधानों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में नन्हे बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य और नाट्य कला का मंचन किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

संगोष्ठी के दौरान, ए आर पी विज्ञान श्रीमती पारिजा श्रीवास्तव ने बालिका शिक्षा और निपुण भारत मिशन पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि यशवीर सिंह ने मिशन कायाकल्प और रामफल यादव ने शारदा कार्यक्रम एवं विद्यालय प्रबंध समिति गठन प्रक्रिया पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की और कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानों और प्रधानाध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
संगोष्ठी के अंत में, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र कुमार राव ने विभिन्न विद्यालयों में किए गए कायाकल्प के कार्यों की चर्चा की और कई प्रधानों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रधानों में लल्लन प्रसाद,गजेंद्र सिंह, भरत राम यादव,काशीराम, तिलक राम, काशी प्रसाद, सत्यप्रकाश सिंह, मंशाराम यादव, राम प्रताप सिंह समेत समस्त संघों के पदाधिकारीगण एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन मुकेश प्रताप सिंह ने किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel