ग्रामीणों के आक्रोश के बाद बंद हुआ नाली र्निमाण, बीडीओ ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी की गठित 

ग्रामीणों के आक्रोश के बाद बंद हुआ नाली र्निमाण, बीडीओ ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी की गठित 

मिल्कीपुर,अयोध्या। अमानीगंज विकासखंड के राय पट्टी गांव में नाली निर्माण कार्य पर ग्रामीणों का विरोध बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नाली का निर्माण पीली ईंटों और खराब मसाले से किया जा रहा था, जो कि घटिया निर्माण का प्रमाण है। इस मामले में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया और निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।
खंड विकास अधिकारी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच टीम निर्माण कार्य की जांच करेगी और यदि घटिया निर्माण पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि नाली का निर्माण राज वित्त और 15वें वित्त से किया जा रहा था, लेकिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इस मामले में ग्राम पंचायत के प्रधान शीला देवी ने बताया कि निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि घटिया निर्माण पाया जाता है तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel