अयोध्या में एक ही जमीन की दो बार बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या । एक ही जमीन को दो बार बेचने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला नगर कोतवाली में 3 सितंबर 2023 को दर्ज किया गया था, जिसमें राम कुमार, एकादशी और रामसिंह तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोपियों में से एक, एकादशी निवासी तिहुरा चटिया उपरहार को पुलिस ने उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार, सुरेश कुमार पुत्र जगराम
इब्राहिमपुर दिवली उपरहार ने अपने मित्र रवीन्द्र कुमार के साथ मिलकर राम कुमार तिहुरा मांझा से जमीन खरीदी थी। उन्होंने 25 लाख रुपये में जमीन का बैनामा किया था, लेकिन बाद में पता चला कि जमीन को पहले ही किसी और को बेच दिया गया था।
सुरेश कुमार ने बताया कि उसने अपने मित्र रवीन्द्र कुमार के साथ जमीन का बैनामा 25 लाख में तय किया था, जिसमें पहले 10 लाख रुपये पेशगी के रूप में दिए गए थे।
इसके बाद 15 लाख रुपये देकर बैनामा करा लिया गया था। लेकिन बैनामा के बाद जमीन की बिक्री करीब चार महीने पहले होने की जानकारी मिली, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी वांछित चल रहे एकादशी पुत्र रामराज निवासी तिहुरा चटिया उपरहार को कोतवाली नगर पुलिस चौकी सिविल कोर्ट प्रभारी शैलेश कुमार त्रिवेदी कांस्टेबल गोविंद ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई जहां विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Comment List