कुशीनगर : गुंडई दबंगई का दम, 10–12 फिट गहरा बालू खनन, चुप क्यों है प्रशासन ?

बेलगाम दबंग बालू खनन माफिया गिरोह प्राकृतिक संपत्ति लूटपाट कर दो माह में बन गए अवैध अकूत संपत्ति के मालिक 

कुशीनगर : गुंडई दबंगई का दम, 10–12 फिट गहरा बालू खनन, चुप क्यों है प्रशासन ?

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 

कुशीनगर। जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र, थाना जटहा बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा गंडक नदी रेता क्षेत्र में मनबढ़ दबंग बालू खनन माफियाओं के सफेदपोश और खाकी वर्दी की गठजोड़ से बेलगाम बालू की चोरी छिपे रातों रात हो रही खुदाई और तस्करी से हड़कंप जैसा माहौल खड़ा कर दिया गया है जिससे ग्रामीण काफी खौफजदा है, आलम यह बना हुआ है कि सरकार विरोधी तत्व योगी आदित्यनाथ सरकार को ठेंगा दिखाते हुए क्षवि को धूमिल करने का कुत्सित कोशिश में जुट गए है। इन अराजकता का अड्डा बनाए तत्वों की चुनौती है योगी सरकार में दम है तो बालू खुदाई धंधा बंद करके दिखाए।

बताते चलें कि इस गंडक क्षेत्र में बीते तीन माह से अनवरत चल रही रातों रात बालू खुदाई की कारोबार से आधा दर्ज बालू माफिया गिरोह द्वारा अब तक करोड़ो रुपए का प्राकृतिक संपत्ति लूटपाट कर मालामाल हो चुके है इनके साथ गठजोड़ कंपनी की भी खूब फलफूल रही है।

 कहना है कि बेलगाम बालू खनन माफियाओं द्वारा की जा रही बालू खनन की अवैध कारोबार लखनऊ तक गूंज गई है तभी तो निदेशालय लखनऊ की खनन अधिकारियों की टीम कुशीनगर में पांव जमाई है और खनन माफियाओं को ढूंढ रही है, बहरहाल जटहां बाजार थाना क्षेत्र के खनन माफिया हाथ नहीं लगे हैं लेकिन बिहार से आ रही एक बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ा गया वाहन को जब्त किया है।

IMG_20250104_060001

खबर है कि निदेशालय की टीम के साथ कुशीनगर खनन अधिकारी द्वारा मनबढ़ दबंग बेलगाम माफियाओं की धरपकड़ की प्रयास में जुटी हुई है इसी तलाश में बीते दिन शुक्रवार की ढलते रात में बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को बिहार से यूपी में आ रही वाहन को पकड़ा है। 

IMG-20250103-WA0009

उपरोक्त कार्यवाही की पुष्टि खनन अधिकारी ने की है उनका कहना है कि अब जुर्माने की कार्यवाही के साथ दबंगई पूर्वक बालू खुदाई कर रहे गुंडे माफियाओं पर प्रकृति संपत्ति की चोरी और भारीभरकम जुर्माने की कार्यवाही होगी। साथ ही खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कटाई भरपुरवा गंडक रेता में हुई अवैध खनन क्षेत्र की सर्च जारी रहेगी।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|