सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में की संगठनात्मक बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र
On
मिल्कीपुर अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के कृषि विश्वविद्यालय की ऑडिटोरियम हाल में आयोजित संगठनात्मक बैठक में अयोध्या के गौरव को लेकर महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या का गौरव 500 वर्ष के बाद वापस आया है और आज अयोध्या के लोगों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। सीएम योगी ने राम मंदिर के निर्माण के बाद भी सांसद की हार का जिक्र किया और गैंग रेप के आरपी मोईद खान का नाम लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उन्हें अपने सर पर रखती थी।
सीएम योगी ने राम की परंपरा को विकास की परंपरा बताया और कहा कि राम की परंपरा में सबका साथ है, जबकि बाबर की परंपरा में बेटी की सुरक्षा पर खतरा, व्यापारियों पर खतरा, किसानों पर खतरा है। उन्होंने संभल का जिक्र करते हुए कहा कि 1976-76 को याद करो जहां कभी हिंदू नहीं जा पाए थे, वहां पुलिस चौकी बन रही है और मंदिर निकल रही है। इस अवसर पर सीएम योगी ने ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा वोट किया जाएगा, वहां के बूथ प्रमुखों, शक्ति केंद्र अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का सरकार पूरा भुगतान किया है और 2500 हजार करोड़ मुफ्त बिजली दी जा रही है। सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि वे संविधान की डुग्गीपिट कर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने कन्नौज में अंबेडकर के नाम से बने मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया था। अब वह भी अंबेडकर को लेकर भुनाने में जुटे हुए हैं ।
सीएम योगी ने अपनी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आज हर गांव आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने अमानीगंज और हैरिंग्टनगंज विकासखंड के ग्राम प्रधानों से एक-एक कर जानकारी ली और मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के मंत्र दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्वास्थ्य राज्य मत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, दयाशंकर मिश्र दयालु, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सहकारिता मंत्री जेपी एस राठौर, महापौर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List