रूदौली बाइक सवार बदमाशों ने किसान से 4.30 लाख रुपये छीने

रूदौली बाइक सवार बदमाशों ने किसान से 4.30 लाख रुपये छीने

अयोध्या । कोतवाली रुदौली के भेलसर इलाके में एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक किसान से बाइक सवार दो युवकों ने 4.30 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। यह घटना तब हुई जब किसान खालिद पुत्र अजीज सोमवार को रुदौली के भेलसर में स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी से पुराना ट्रैक्टर खरीदने के लिए बस से उतरे थे।

जब खालिद सड़क किनारे बैठकर लघुशंका करने लगे, तो बाइक से आए दो युवकों ने उनका बैग छीन लिया और अयोध्या की ओर फरार हो गए। खालिद के शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्किल के सभी थानों में नाकाबंदी कर दी और दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

उप पुलिस अधीक्षक रुदौली आशीष निगम ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|