स्कूल के पीछे मिला अधेड़ में शव
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात
स्वतंत्र प्रभात अखबार में कौशाम्बी की प्रकाशित खबरें प्रकाशित व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कुमार कश्यप
सिराथू कौशाम्बी।
सैनी थाना क्षेत्र के सराय गांव के स्कूल के पीछे जंगल में एक ग्रामीण का शव मिला है।वह पिछले तीन दिनों से घर से बिना बताए लापता था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। सैनी से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे अटसराय के करीब 500 मीटर की दूरी पर महामाया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थिति है। जिसके पीछे शव मिला।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस ने शव की पहचान गांव निवासी लालू के रूप में की है। लालू पिछले चार दिन से घर से लापता था लालू का शव पानी में कीचड़ से सना हुआ मिला है। मृतक के बड़े भाई रामलाल निर्मल ने बताया कि मिठाई लाल की इधर कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी।वह तीन जनवरी को घर से बिना बताए लापता हो गए थे। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगा रहा था।
पांच जनवरी को उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी उसकी गुमशुदगी थाना पुलिस में दर्ज कराई थी।शव मिलने के बाद से परिवार में रोना पीटना मचा हुआ है। सीईओ अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि, मामले में परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई आशंका जताने वाली तहरीर नहीं दी है।
Comment List