गर्भवती महिला की मौत से नाराज परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
परिजनों का हंगामा देख, स्टाफ अस्पताल छोड़कर भागा
On
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता बीकेटी।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लखनऊ सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे दिगोई स्थित डॉ.जेके काम्प्लेक्स में संचालित हो रहा निजी अस्पताल में शनिवार को पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा।अस्पताल के बाहर बवाल कटता देख संचालक समेत डॉक्टर व अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया
जिसके बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर लापरवाहों पर कार्यवाही की मांग की है। इटौंजा थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी उमाकांत के मुताबिक उनकी पत्नी आशा (26) नौ महीने की गर्भवती थी।बुधवार को उन्होंने लखनऊ सीतापुर हाइवे किनारे दिगोई स्थित विश्वास हॉस्पिटल में महिला के खून की जांच करवाई तो जांच में खून कम था तो डॉक्टरों ने खून चढ़वाने की सलाह दी उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने बताया कि खून चढ़ाने में पंद्रह हजार रुपए का खर्च आयेगा।
रमाकांत ने बताया कि उन्होंने छह हजार रुपये जमा कर खून चढ़ाने के लिए कहा। परिजनों का आरोप है कि खून चढ़ाते समय महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया और अपनी ही एम्बुलेंस से रात में उसे मेडिकल कालेज तक लेकर गए।पति उमाकांत का आरोप है कि खुद को बचाने के लिए उन्हें रिफर किया गया था जबकि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी
लेकिन आक्सीजन लगी होने के चलते धड़कन चल रही थी।वहीं एम्बुलेंस से उतरते ही उनकी धड़कने भी बंद हो गई।जिसके बाद उन्हें उसी एम्बुलेंस से वापस अस्पताल के बाहर हाइवे किनारे उतार दिया गया और शव ले जाने के लिए कहा गया। वहीं परिजनों ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत दी है।अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
आंत के इलाज के लिए वसूले 44 हजार रुपएइसके अलावा इसी अस्पताल में इलाज करवा रहे सीतापुर जिले के अटरिया थाना अंतर्गत बाँसखेड़ा निवासी रामकिशुन ने भी अस्पताल संचालक पर आरोप लगाते हुए बताया पत्नी के भाई के जीजा की आंत फट गई थी।जिसके बाद उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।विमलेश का आरोप है कि डॉक्टर ने उनसे 44 हजार रुपए भी वसूल लिए जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया।अस्पताल बंद कर फरार हुए संचालकशनिवार को मरीज के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब दो घंटा तक बवाल किया जिसके बाद बीकेटी थाना सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया इसी बीच अस्पताल संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया ।
अस्पताल का निरीक्षण किया गया है पर किसी तरह के जिम्मेदारों से मुलाकात ना होने की वजह से सही ढंग से जांच नहीं हो पाई शिकायती पत्र मिलते ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।- जेपी सिंह अधीक्षकसीएचसी बीकेटी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
52 साल पुरानी एंबेसडर से महाकुंभ पहुंचे बाबा,। कार को दिया मां का दर्जा।
12 Jan 2025 19:02:38
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज। संगम नगरी में गंगा धरा पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List