दिल्ली की टीम ने मथुरा को 99 रनों से हराया

दिल्ली की टीम ने मथुरा को 99 रनों से हराया

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर।
 
शोहरतगढ़ कस्बा के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी शोहरतगढ़ में चल रहे गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में सातवें दिन दिल्ली व मथुरा के बीच मैच खेला गया। दिल्ली ने 195 रन बनाया, जबकि मथुरा की टीम आल आउट होकर 96 रनों पर ही सिमट गई।
 
दिल्ली की टीम ने मथुरा को 99 रनों से हराया
 
दिल्ली के कप्तान आयुष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी   करने का निर्णय लिया। दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश के 36 ,साहिल के 34 ,सक्षम के 25 और नरेंद्र के नाबाद 26 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 195 रन बनाए। मथुरा की तरफ से विमल व विवेक ने दो-दो, कन्हैया, लव और मोहित ने एक-एक विकेट लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करने वाली मथुरा की शुरुआत काफी खराब रही। गेंदबाज प्रियांश चौधरी ने पहले ओवर में तीन विकेट लेकर उनके बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। मथुरा की तरफ से प्रदुम ने 33 दिव्यांश ने 13, विवेक ने 16 रन कीबदौलत 15 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिल्ली की तरफ से प्रियांश चौधरी ने तीन छोटा भीम और सक्षम ने दो-दो  और सचिन व आयुष ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच दिल्ली के आर्यन चौधरी को को दिया गया।
 
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सिद्धार्थनगर गोविंद माधव, श्याम जायसवाल, विजयकांत चतुर्वेदी उमेश प्रताप सिंह, रवि अग्रवाल, विवेक त्रिपाठी, अशरफ अंसारी, केशव यादव, रवि सिंह, विपिन त्रिपाठी, रेहान जादरान, मनीष श्रीवास्तव , अंबिका त्रिपाठी संजय कौशल, राजेश उपाध्याय, सुनील अग्रवाल, आशीष चौधरी , रवि कौशिक, गंगेश्वर कुशवाहा , धर्मेंद्र सिंह व प्रयाग भास्कर आदि लोग मौजूद रहे।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel