डीएम ने ग्रीन मेथनॉल प्रोजेक्ट स्थापना हेतु भूमि का किया भौतिक निरीक्षण

डीएम ने ग्रीन मेथनॉल प्रोजेक्ट स्थापना हेतु भूमि का किया भौतिक निरीक्षण

अम्बेडकरनगर।

       जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह ने तहसील टांडा अंतर्गत ग्राम "माझा अवसानपुर" में प्रस्तावित  ग्रीन मेथेनॉल प्रोजेक्ट की स्थापना हेतु चिन्हित भूमि का मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड, उप जिलाधिकारी टांडा, तहसीलदार टांडा व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों और संबंधित कंपनी के डायरेक्टर के साथ भौतिक निरीक्षण किया।

 

       इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट स्थापना के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी बृहद स्तर पर उद्योग स्थापित किया जा रहे हैं।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

       उद्यमियों को उद्योग की स्थापना के लिए सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी के क्रम में लगभग 5800 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन मेथेनॉल गैस प्रोजेक्ट की प्रस्तावित स्थापना के दृष्टिगत आज चिह्नित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया इस परियोजना के स्थापित होने से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel