महाकुंभ मेले में किया गया निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन

महाकुंभ मेले में किया गया निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर,। जनपद के डॉ० सोनी होम्योपैथी द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेले में मुख्य मेलाधिकारी अमित पाण्डेय के संरक्षण में एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप और  निःशुल्क होम्योपैथिक दवाइयों का लाभ उठाया। और ये दवाइयां डॉ सोनी होम्योपैथी द्वारा फ्री में वितरित किया गया। और  डॉ सोनी ने वहां मैजूद लोगों से बताया कि आप का स्वास्थ्य ही हमारी प्रथम प्राथमिकता है। और उन्होंने होम्योपैथी के बारे में लोगों को जागरुक भी किया और बयाया की होम्योपैथी एक ऐसी विद्या है, कि जो बड़ी से बड़ी और पुरानी से पुरानी आसाध्य रोगों को जड़ से खत्म करती हैं।

बिना किसी साईड इफेक्ट के और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का का मूलमंत्र भी दिया। ऐसे मौके पर मुख्य मेलाधिकारी अमित पाण्डेय के साथ उनकी पूरी टीम  ने इस कार्य का सराहना भी किया और कहा महाकुंभ प्रयागराज में होम्योपैथी द्वारा यह एक भव्य और दिव्य योगदान है। जहा उन्होंने खूब प्रसंशा किया और कहाँ की यह एक अतुलनीय सेवा है। और स्मरणीय है, इस मौके पर  राधेश्याम इंस्पेक्टर, डॉ० देवेंद्र सोनी,डॉ० नरेंद्र सोनी,प्रवीण दुबे और दीप नायक सिंह मौजूद रहे।आप को बता दें कि इस तरह का फ्री मेडिकल कैंप समय समय पर डॉ० सोनी होम्योपैथी द्वारा लगाया जाता हैं। डॉ० सोनी का कहना है की इस तरह का सेवा भाव समाज के लिए कल्याणकारी होता हैं, सेवा हमेशा निस्वार्थ भाव से होनी चाहिए।  
तभी देश आगे बढ़ेगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel