ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिवारजनो में मचा कोहराम

ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, परिवारजनो में मचा कोहराम

 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। अकबरपुर चीनी मिल ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना आपूर्ति करने जा रहे ट्रैक्टर चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुकुंदीपुर निवासी विंध्याचल सिंह उर्फ बड़े स्वर्गीय कृष्ण चंद्र सिंह रविवार की रात अपने गांव मुकुंदीपुर गांव से गन्ना लाद कर मिझौडा चीनी मिल लेकर जा रहे थे।भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत चनहा चौराहा से लगभग 200 मीटर मिझौडा रोड पर पहुंचे थे कि तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल गड्ढे में पलट गया। चालक ट्रैक्टर के बड़े चक्के के नीचे दब गया। जिसे तत्काल क्षेत्रीय लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर को खड़ा कर पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया।

जिसकी खबर क्षेत्र में फैलते ही चारों तरफ कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।जिनका अंतिम संस्कार गांव के बगल बाग में किया गया। वहीं गांव वालों द्वारा बताया गया मृतक विंध्याचल सिंह दो भाई थे दूसरा भाई दुर्ग विजय सिंह नलकूप विभाग में पिता की मृतक आश्रित नौकरी करते हैं और बड़े भाई विंध्याचल सिंह घर पर रहकर खेती-बाड़ी तथा परिवार की देखभाल करते हुए गांव के बगल बाल्ली पटरे की  दुकान भी डाल रखी थी माता-पिता का लगभग 10 वर्ष पहले ही देहांत हो चुका था मृतक विंध्याचल सिंह के दो पुत्री एक लगभग 6 वर्ष और दूसरी चार वर्ष तथा एक ढाई महीने का पुत्र है मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel