मनरेगा में भष्ट्राचार, सिर्फ कागजों में हो रही मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति, धरातल पर नहीं दिख रहे मजदूर

-वि० क्षे० सल्टौआ के ग्राम पंचायत आमा तृतीय मे ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक मनरेगा की मिलीभगत से लग रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी

मनरेगा में भष्ट्राचार, सिर्फ कागजों में हो रही मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति, धरातल पर नहीं दिख रहे मजदूर

-गौशाला परिसर में मिट्टी पटाई कार्य मे 46 मजदूरों की लगी फर्जी हाजिरी पंचायत के राजस्व ग्राम अगया से जुड़ा मामला

बस्ती। बस्ती जिले केविकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत आम तृतीय में मिट्टी पटाई कार्य के नाम पर मजदूरों की फर्जी हाजिरी के सहारे मनरेगा मे भ्रष्टाचार का खेल जारी है।प्राप्त समाचार के अनुसार -विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत आमा तृतीय मे अधिकारियों की मिलीभगत होने से मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ मनरेगा की उपस्थिति पंजिका के कागजों में उपस्थित हो रहें हैं। आनलाइन काम करते हुए दिखाये जा रहे मजदूरों की संख्या धरातल पर शून्य है। ग्राम पंचायत आमा तृतीय के राजस्व गांव अगया में मनरेगा योजना से राधा कृष्ण गौशाला परिसर मे मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है।
 
मीडिया टीम के जमीनी पड़ताल में एवं ग्रामीणों के मुताबिक धरातल पर एक भी मजदूर काम करते नहीं दिख रहे है। ऐसे में धरातल से नदारद रहे मजदूरों की कागज़ों मे उपस्थिति से ब्लाक प्रशासन का अनजान रहना विकास का पोल खोलता नजर आ रहा है । बिना मजदूरों के धरातलीय उपस्थिति के कागजों में उपस्थिति दिखाकर धन का भुगतान लेने का मामला चर्चाओं में है और जिम्मेदार अपने कमीशन के इन्तजार में चुप्पी साधे मुँह न खोलने पर डटे हुए हैं। मनरेगा भ्रष्टाचार की आग कब बुझेगी अधिकारियों की नींद कब टूटेगी यह बता पाना संभव नहीं है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel