बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग 

बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग 

बस्ती। बस्ती जिले में गौर विकास खंड के बाघाकड़र गांव के निवासियों ने विष्णु प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने डीएम के प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में यह कहा गया है कि "गांव के कुछ व्यक्तियों ने सरकारी गड्ढे को पाटकर वहां चरन, घारी और शौचालय जैसी संरचनाएं निर्मित कर ली हैं।" 
 
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कदम उठाए जाएं ताकि कानूनी कार्रवाई कर अवैध कब्जे को हटाया जा सके। यह भी पढ़ें: UPSRTC इन रूटों पर चला रहा है हजारों बस, महाकुंभ जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत गांव के लोगों को बरसात के मौसम में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश का पानी गड्ढों में नहीं जा पा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने एक बैठक आयोजित की।
 
बैठक में चर्चा की गई कि कैसे इस समस्या को हल किया जा सकता है और पानी की निकासी के लिए उचित उपाय किए जा सकते हैं। गांव के लोगों ने एकजुट होकर इस मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बरसात के समय में पानी की समस्या को कम किया जा सके और गांव में साफ-सफाई बनी रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel