बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग
On
बस्ती। बस्ती जिले में गौर विकास खंड के बाघाकड़र गांव के निवासियों ने विष्णु प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने डीएम के प्रशासनिक अधिकारियों से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में यह कहा गया है कि "गांव के कुछ व्यक्तियों ने सरकारी गड्ढे को पाटकर वहां चरन, घारी और शौचालय जैसी संरचनाएं निर्मित कर ली हैं।"
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कदम उठाए जाएं ताकि कानूनी कार्रवाई कर अवैध कब्जे को हटाया जा सके। यह भी पढ़ें: UPSRTC इन रूटों पर चला रहा है हजारों बस, महाकुंभ जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत गांव के लोगों को बरसात के मौसम में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश का पानी गड्ढों में नहीं जा पा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने एक बैठक आयोजित की।
बैठक में चर्चा की गई कि कैसे इस समस्या को हल किया जा सकता है और पानी की निकासी के लिए उचित उपाय किए जा सकते हैं। गांव के लोगों ने एकजुट होकर इस मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बरसात के समय में पानी की समस्या को कम किया जा सके और गांव में साफ-सफाई बनी रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की शुरुआत में ही आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।
14 Jan 2025 22:37:12
ए.के. शर्मा ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मेला प्रशासन, नगर विकास, ऊर्जा विभाग, पुलिस...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List