नीलेस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह संपन्न

लीनेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी ने थामी जरूरत मंदों की सेवा की कमान- मोनिका

नीलेस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह संपन्न

रोशनी वर्मा को मिला सिलाई मशीन

दिनेश चौधरी जिला ब्यूरो, शहडोल,
धनपुरी। पीड़ितों, जरूरतमंदों की सेवा करने से जिस खुशी की अनुभूति होती है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। लीनेस क्लब ऐसी ही सेवा भाव के साथ जरूरत मंदों के हित संरक्षण के लिये सदैव तत्पर है। लीनेस क्लब के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी एरिया ऑफिसर आदरणीय लीनेस प्राची श्रीवास्तव शपथ ग्रहण करवाया सपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा लीनेस बहनें पीड़ित, जरूरतमंदों की सेवा भाव से कार्य करते हैं और जो जरूरत मंदो की सेवा करने से बहुत खुशी अनुभूति होती है।
 
लीनेस अध्यक्ष - लीनेस अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने कार्यक्रम के उद्बोधन में कहा कि लीनेस क्लब बहिनों के सहयोग से क्लब का नाम बढ़े ऐसा कार्य बढ़-चढ़कर किए जाएंगे जिससे जरूरतमंदों कि सेवा भाव से कार्य करने का अवसर प्रदान होगा यही हमारा सेवा का संकल्प का उद्देश होगा।  
लीनेस क्लब बुढार का शपथ ग्रहण समारोह 12जनवरी रविवार 2025 को राजवाड़ा होटल में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि व शपथ ग्रहण अधिकारी एरिया ऑफिसर लीनेस प्राची श्रीवास्तव व सचिव सुषमा कुमार की उपस्थिति में लीनेस क्लब अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ,सचिव अंजू अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने शपथ ग्रहण करा‌ऐ। और,कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई व उनके कर्तव्यों को समझाया।
 
नवीन कार्यकारिणी - अध्यक्ष-लीनेस मोनिका अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष लीनेस बिंदा भगत, द्वितीय उपाध्यक्ष लीनेस नागमणि मानिकपुरी, तृतीय उपाध्यक्ष लीनेस अंजना जैन, सचिव लीनेस अंजू अग्रवाल,
सहसचिव* लीनेस अंजू दुआ कोषाध्यक्ष* लीनेस श्यामा गुप्ता सह कोषाध्यक्ष लीनेस अर्चना ओझा टेल ट्विस्टर लीनेस आरती खनूजा टेमर लीनेस अंजू मिश्रा पी आर ओ लीनेस स्नेहलता गुप्ता संस्थापक सदस्य लीनेस आशा अग्रवाल, संचालक मंडल लीनेस साधना अग्रवाल लीनेस शैलागुप्ता लीनेस रजनी जैन लीनेस ज्योति खनूजा लीनेस प्रतिमा जैन, सदस्य लीनेस आरती खंडेलवाल लीनेस ज्योति सिंह लीनेस दिव्या रूचंदानी शपथ ग्रहण किए। 
 
सिलाई मशीन - पूर्व लीनेस अध्यक्ष ज्योति खनूजा शपथ ग्रहण के अवसर पर जरूरत मंद रोशनी वर्मा धनपुरी सरकारी टोला निवासी को स्वावलंबन हेतु सिलाई मशीन उपहार स्वरूप भेंट की गई। 
मास्टर आफ सेरेमनी लीनेस प्रतिमा जैन लीनेस साधना अग्रवाल ने ध्वज वंदना स्वागत गीत लीनेस वृंदा भगत और लीनेस शैला गुप्ता स्वागत गीत तथा 
स्नेहलता गुप्ता ने लीनेस आरती बहुत सुंदर आवाज में प्रस्तुति दी।
 
लीनेस ज्योति खनूजा ने एरिया ऑफिसर का जीवन परिचय दिया सरस्वती वंदना लीनेस अंजू मिश्रा ,आरती खनूजा रोली चावल से सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही लक्की ड्रा का संचालक दिव्या रूचनदानी और रजनी जैन ने किया।  कोषाध्यक्ष शैला गुप्ता ने 2024 में क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। 
 अंजू दुआ, ज्योति सिंह बघेल न‌ऐ सदस्य सरिता अग्रवाल जसमीत कौर उपस्थिति रही।
लीनेस सचिव अंजू अग्रवाल द्वारा आभार प्रगट सभी लीनेस बहनों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा। मंच संचालन लीनेस प्रतिमा जैन के द्वारा बखूबी किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel