मुंडेरवा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में हुए चोरी का हुआ खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

मुंडेरवा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में हुए चोरी का हुआ खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जांच शुरू की थी। संदिग्धों की तलाश और क्षेत्र में निगरानी के बाद पुलिस को सफलता मिली। अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त सब्बल और एक मोबाइल पुलिस ने बरामद की है। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि अभियुक्त अविनाश खलीलाबाद का निवासी है, यह पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है, इसके ऊपर हत्या सहित पांच आपराधिक मामले भी दर्ज है।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों और आम जनता में राहत का माहौल है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel