बीती रात नकटीदेई में हुई भीषण चोरी , कप्तानगंज पुलिस के रात्रि गश्त की खुली पोल

- भीषण चोरी का खुलासा करना कप्तानगंज पुलिस के लिए बना चुनौती- पीड़ित राविया खातून की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटी कप्तानगंज 

बीती रात नकटीदेई में हुई भीषण चोरी , कप्तानगंज पुलिस के रात्रि गश्त की खुली पोल

बस्ती। बस्ती जिले केकप्तानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत कप्तानगंज के नकटीदेई में बीती रात को एक घर में भीषण चोरी हुई है । पीड़ित राविया खातून के तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । कि नगर पंचायत कप्तानगंज के अन्तर्गत नकटीदेई में राविया खातून पत्नी रज्जाक अली के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । पीड़ित राविया खातून अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है और पति रज्जाक अली अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर शहर में प्राइवेट नौकरी करते हैं । पीड़ित राविया खातून रात को घर में अपने बच्चों के साथ सो रही थी ।
 
रात लगभग 11.30 बजे घर में खटपट की आवाज सुनाई दिया । पीड़ित राविया खातून को शक हो गया था कि घर में कुछ गड़बड़ है तब धीरे से दरवाजा खोला तो देखा कि चार लोग घर के अन्दर खड़े हैं । चार लोगों को घर में खड़ा देखकर पीड़ित राविया खातून के होश उड़ गये और धीरे से दरवाजा बंद करके बगल में रह रही चाची को सूचना दिया । पूरे गांव में चोरी की सूचना आग तरह फैल गई । समस्त गांव वालों के एकत्रित होने के बाद पीड़ित ने चोरी की घटना के बारे में 112 पुलिस को सूचना दिया । 
 
सूचना पाते ही 112 पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि घर में रखा सारा जेवरात एवं 6000 रुपये नकद चोरी हुआ है । चोर पीछे से खिड़की के रास्ते से चोरी करके चोरी के समान को लेकर भागने में सफल हो गये । पीड़ित राविया खातून ने सुबह कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी है । पीड़ित के तहरीर पर कप्तानगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है । भीषण चोरी का खुलासा करना कप्तानगंज पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है । उक्त प्रकरण में प्रभारी सी ओ संजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है । कप्तानगंज थाना प्रभारी उपेन्द्र मिश्रा को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है । जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel