पीएम श्री कंपोजित विद्यालय फेरसहन के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, टीचर बोले- इससे छात्रों का होता है मानसिक विकास

पीएम श्री कंपोजित विद्यालय फेरसहन के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, टीचर बोले- इससे छात्रों का होता है मानसिक विकास

बस्ती।
 
बस्ती जिले में रविवार को विकास खंड दुबौलिया के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय फेरसहन के छात्रों के लिए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
 
इस दौरान बच्चों ने बभनान चीनी मिल, स्वामीनारायण मंदिर छपिया, मखौड़ा धाम का दर्शन करने के साथ साथ इजरायल फल उत्कृष्टता केंद्र गोटवा का भी भ्रमण किया।
 
भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में विद्यालय और शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति रुचि विकसित करना था। भ्रमण के दौरान बच्चों को बैग, साइंस बुक, पेन, कॉपी, टी-शर्ट, कैप, और प्रत्येक बच्चे को 50 रुपए नकद भी दिए गए। इसके अलावा, उनके लिए लंच और भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई।
 
बच्चों को इन स्थलों की ऐतिहासिक और शैक्षणिक महत्व की जानकारी दी गई, जिससे उनकी जिज्ञासा और समझ का विस्तार हुआ। शैक्षिक भ्रमण में लक्ष्मी, अर्पिता, साक्षी, संध्या, वीरेंद्र, सुधांशु, रिचा, राम सिंह, अनुराग, ज्योति, अमर प्रताप, ऋषि कुमार, योगेश कुमार, रंजन, रितिका, रिचा, अंजलि सहित 30 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
 
प्रधानाध्यापक शिवपूजन आर्य ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों को किताबों में पढ़ाए गए सिद्धांतों का व्यावहारिक अनुभव मिलता है। इससे शिक्षा अधिक रोचक बनती है और बच्चों में अनुशासन व नवाचार की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर राजेश कुमार चौधरी, दिलीप कुमार यादव, समर बहादुर, कंचन, कुसुम समेत अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel