ओवरलोड ट्रक सड़कों पर बन के चल रहे हैं यमदूत

जिलाधिकारी खीरी के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

ओवरलोड ट्रक सड़कों पर बन के चल रहे हैं यमदूत

लखीमपुर खीरी ।
 
जनपद में विकास के लिए वरदान कही जाने वाली डीएससीएल शुगर मिल अजबापुर अभिशाप बनती जा रही है। क्षेत्र में प्रदूषण से लेकर अन्य गंभीर बीमारियों तक में चीनी मिल भरपूर योगदान दे रही है। चिमनी से निकलते धुएं के साथ उड़ती राख से क्षेत्र में गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों का जीना हराम है।
 
उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही है। परंतु इससे इतर चीनी मिल प्रशासन आम जनमानस की समस्याओं को अनदेखा कर समस्या को प्रशासन में ले देकर शांत कर देता है। वहीं यार्ड में पड़ी राख से भी लोगों का जीना हराम है। ऊपर से यार्ड में फैली मैली से क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप
 
बहुतायत में है। पिछले वर्ष जिसके कारण डेंगू मलेरिया आदि गंभीर रोगों ने क्षेत्र में डेरा जमा लिया था। जिससे जूझते हुए क्षेत्र के कई लोगों की जानें भी गई। कई घरों के चिराग बुझ गए। मगर मिल प्रशासन और प्रशासन ने क्षेत्र में समस्या की इस जड़ को जानबूझकर अनदेखा किया।
 
एक बार फिर डीएससीएल शुगर मिल अजबापुर इन सब बीमारियों को आने का न्योता दे रही है। चीनी मिल से निकलने वाले धुएं के साथ उड़ने वाली राख से उन्हें स्वांस संबंधी गंभीर समस्याओं के अतिरिक्त पेट से सम्बन्धित व अन्य गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। इसके अलावा ओवर हाइट, ओवर वेट
 
ट्रैकों के चलते अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है सो अलग। परंतु मौत के सौदागर बनकर यमराज रूपी ओवरवेट ओवर हाइट ट्रक प्रशासन की सख्ती के बावजूद सड़कों पर बिना किसी रोक-टोक दौड़ रहे हैं जिन पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel