दिल्ली विधान सभा चुनाव में पटेल नगर से कांग्रेस को मिल सकती है बड़ी सफलता शीशपाल हरियाणा विधायक उतरे सपोर्ट में 

दिल्ली विधान सभा चुनाव में पटेल नगर से कांग्रेस को मिल सकती है बड़ी सफलता शीशपाल हरियाणा विधायक उतरे सपोर्ट में 

देश में चाहे आम चुनाव हो या दिल्ली का विधान सभा चुनाव दोनो परिस्थितियों में देश का राजनीतिक पारा सुर्खियां बटोरने ही लगता है । दिल्ली विधान सभा चुनाव में जहां पिछले तीन चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा का टक्कर देश ने देखा है उसी तर्ज पर 2025 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस जो पिछले तीन चुनाव में लगातार अपने वोट प्रतिशत को गिरते देखी थी इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर जनता द्वारा सुनने को मिल रहा है।
 
चुनाव प्रचार में जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक अपनी ताकत झोंकते देखे जा रहे है वही कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी बहुत ही मजबूती से अपनी रणनीति बनाकर दोनों राजनीतिक दलों को घेरते नजर आ रहा है। इसी सिलसिले में पटेल नगर में जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों एक दूसरे दल के दल बदलू उम्मीदवारों पर अपना दांव लगाएं हुए है वही कांग्रेस के तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री क्षेत्र में अच्छी राजनीतिक पकड़ रखने वाली और राजनीतिक रूप से परिपक्व सुश्री कृष्णा तीरथ पर एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ भरोसा जताती नजर आ रही है। 
 
जनता पटेल नगर विधान सभा के लिए कभी कांग्रेस वरदान साबित हुई थी और कांग्रेस के राज्य में ही विधान सभा पटेल नगर का पंजाबी बस्ती, गुलशन चौक, गायत्री कॉलोनी, होली चौक, नेपाली मंडी, भील बस्ती और जोगी बस्ती जैसी कॉलोनी बसाई गई थी। कांग्रेस ने ही 2013 में जनता पार्क रिज़र्व वायर से पानी पाइप लाइन से नेपाली मंदिर तक लाई थी लेकिन 2013 का चुनाव जैसे ही कांग्रेस हारी नेपाली मंदिर तो छोड़िए शिव मंदिर और गुरुद्वारे तक भी पानी आना मुश्किल हो गया।
 
पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए तत्कालीन विधायक राजेश लिलोठिया ने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित से निवेदन करके वर्ष 2012 में जखीरा रिजर्व वायर की संस्तुति करवाएं जिसमें 75% फण्ड तत्कालीन केंद्र सरकार ने दिया और 25% फंड तत्कालीन राज्य सरकार ने दिया। जखीरा पुल के पास बनने रिजर्व वायर के पानी को कई क्षेत्रों में देने के साथ पटेल नगर के उपरोक्त बताए गए सभी कालोनियों में पानी देने के बाद अन्य कालोनियों में भी पानी दिया जाना निश्चित है। छोटे घरेलू उद्योग करने वाले लोगों का भी यही कहना है कि कांग्रेस के जमाने में न कभी सीलिंग का डर था न कभी अधिकारियों या पार्टी कार्यकर्ताओं का आतंक ।
 
कांग्रेस के इन्हीं सभी कामों को देखते हुए क्षेत्र की जनता अब फिर कांग्रेस की बाद दबे जुबान से कर रही है। इस बार कांग्रेस का जो भी वोट है वह साइलेंट है।  झुग्गी झोपड़ी के लोगों में जहां डर है कि अगर भाजपा जीत गई तो हमारी झुग्गी टूट सकती है वही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से यह डर है कि अगर आम आदमी पार्टी जीत भी गई तो वह भाजपा में चली जाएगी जिसके बाद भी हमारी झुग्गी टूट जाएगी इन दोनो परिस्थितियों से डरी जनता इस बार कांग्रेस के साथ जाने का मन बना चुकी है। इस चुनाव में पटेल नगर में कुछ बड़ा उलट फेर देखने को मिल सकता है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel