गोविन्द नगर मे लगने वाले मंगल बाजार को नगर निगम ने कराया बंद

फुटपाथियों द्वारा सड़क घेरने से लगता था जाम, अराजक तत्वों का रहता था डेरा, लोगों ने जाहिर की खुशी।

गोविन्द नगर मे लगने वाले मंगल बाजार को नगर निगम ने कराया बंद

कानपुर। गोविन्द नगर क्षेत्र में बाजार की साप्ताहिक बंदी के दिन लगने वाले फुटपाथिये मंगल बाजार को नगर निगम ने मंगलवार को लगने नही दिया। नगर निगम अफसर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पूरे रोड पर सुबह से शाम तक निगाह बानी करते रहे।
 
विदित हो कि मंगलवार को गोविन्द नगर बाजार की साप्ताहिक बंदी होती है। इसी दिन काफी समय से फुटपाथ व सडक किनारे थाने वाली सडक पर फुटपाथिया बाजार लग रहा था। जिसे लोग मंगल बाजार भी कहते है।मंगल बाजार के कारण उक्त सडक पर पूरे दिन जाम की स्थिति रहती थी। वाहनों से निकलना दूभर था।केवल पैदल चलने भर की जगह रहती थी।मंगल बाजार लगाने वाले व्यापारी क्षेत्र के न होकर अन्य जगहों से आते थे।
 
और इन फुटपाथिये दुकानदारों में ज्यादातर एक वर्ग विशेष के होते थे। कई अपराधिक घटनाएं इन दुकानदारों की वजह से होने के कारण भी क्षेत्रीय नागरिकों मे नाराजगी थी। इन्हीं सब बातों को लेकर गोविन्द नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य, हरप्रीत सिंह स्वीटी व नरेन्द्र ग्रोवर ने विधायक महेश त्रिवेदी,भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित, सहित नगर निगम एवं पुलिस अफसरों से मंगल बाजार को बंद कराने को लेकर मांगपत्र सौंपे।अफसरों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया था कि इस पर रोक लगाएंगे।
 
 नगर निगम जोन -5 के अफसर पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हैंडसेट लाउडस्पीकर से मंगल बाजार न लगाने के लिए एलाउंस कर रहे थे। अभी शनिवार को जोन नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने नटराज टाकीज के पास लगे फुटपाथिये दुकानदारों के अस्थाई निर्माण को भी बैक हो लोडर से ध्वस्त कर दिया था। मंगलवार को नगर निगम के अफसर प्रमोद मौर्या, शमशेर बहादुर सिंह नगर निगम फोर्स के साथ सुबह से ही बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त करते रहे। 
 
 व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ फुटपाथ पर बाजार लगाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी भी नगर निगम के अफसर दे रहे थे। कुछ जगह पर फुटपाथिये दुकानदारों ने सामान फुटपाथ पर उतारकर रखा ही था कि नगर निगम के अवसरों ने जानकारी मिलते ही वहां पहुंचकर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य, सरदार हरप्रीत सिंह स्वीटी के साथ सामान वापस ठिलिया मे लदवाकर वापस कर दिया।मंगल बाजार न लगने के कारण सडक मंगलवार को खाली खाली सी दिख रही थी।स्थानीय लोग खुश नजर आए।व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि पार्षद नवीन पंडित के विशेष प्रयासों से बाजार पर रोक लग सकी है। अब मंगल बाजार कतई नही लगने दिया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel