नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे
लोगों से करता था ठगी ट्रेडिंग कंपनी में लगाने के लिए लेता था मोटी रकम
On
बस्ती। जिले के थाना पुरानी बस्ती पुलिस, एस0ओ0जी टीम प्रभारी चन्द्र कान्त के नेतृत्व में व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत स्वयं के अपहरण की योजना बनाने वाले व्यक्ति को सकुशल बरामद किया। बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में हुई अपहरण कांड का अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि रामनारायण पुत्र हरीराम चौधरी निवासी ग्राम उदयपुर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती द्वारा शिकायती प्रार्थना-पत्र दिया गया कि 14 जनवरी 2025 को मेरा बेटा राजकुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष है जो अपने घर से बस्ती आया था।
जोकि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद से घर नहीं पहुंचा जिसके संबंध में थाना पुरानी बस्ती पर गुमशुदगी दर्ज कर थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व सर्विलान्स सेल टीम बस्ती द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को आज बरामद किया गया है वहीं पूछताछ में राजकुमार चौधरी ने बताया कि मैं बहुत सारे लोगों से काफी रुपया करीब-50,00,000 (पच्चास लाख) लेकर ट्रेडिंग में लगाया था जिसमें मुझे लॉस हो गया था क्योंकि सभी लोगों द्वारा वापस पैसे की माँग की जा रही थी
जिसके कारण मैं स्वयं के अपहरण जैसी घटना की योजना बनाकर थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत कुटियाज ढाबा पर खाना खाने के बाद सबदेईया कला पहुंच कर अपनी मोटर साईकिल, काला बैग, पर्स सड़क के किनारे बायें ओर फेकने के बाद ऑटो से बड़ेबन आकर बस से जनपद कानपुर चला गया व ट्रेन पकड़कर वहाँ से जनपद प्रयागराज एवं प्रयागराज से मथुरा चला गया थामैं अपना मोबाइल सबदेईया कला में बंद कर जनपद मथुरा में पहुँचने के बाद मोबाइल से सिम भी निकाल कर फेंक दिया था जिससे लोगों को यह विश्वास हो गया कि मेरा अपहरण हो गया है, जिसके संबंध में घर पर सूचना देने से जिन लोगों को पैसा वापस देना है।
उन लोगों की सहानुभूति मिल जायेगी और वे सभी कुछ समय तक पैसा वापस मांगना बंद कर देंगे | मैं यही बातें सोच कर मथुरा रेलवे स्टेशन से कोर्ट एरिया पहुंच कर वहाँ से अपने परिजनो को फोन किया फोन ट्रेस कर पुरानी बस्ती पुलिस ने मुझे बरामद कर वापस लाकर बस्ती के पुरानी बस्ती थाने पर पहुंचा दिया।वहीं राजकुमार चौधरी द्वारा सभी लोगों से रुपये लेकर ट्रेडिंग में पैसा लगाने की बात बताई गयी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List