जिले में चल रही सोशल ऑडिट से 10 मिनट में फरार हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह

जिले में चल रही सोशल ऑडिट से 10 मिनट में फरार हुए जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह

 बस्ती। बस्ती जिले में आज 20 जनवरी 2025 को सोशल आडिट टीम द्वारा विभिन्न ब्लाकों में सोशल ऑडिट संपन्न की गई सूत्रों द्वारा पता चला कि जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी और सचिव के माध्यम से सोशल ऑडिट से धन की चाहत में संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव से मिलने का  फरमान फोन से जारी करते हैं जिससे सोशल ऑडिट की पारदर्शिता तारतार हो रही है और कोऑर्डिनेटर पर भी मीटिंग में  व्यवस्था करने के लिए सांकेतिक भाषा के द्वारा निर्देशित किया जाता है। 
वर्तमान में चल रही सोशल ऑडिट मैं ग्राम प्रधानों का शोषण जिला विकास अधिकारी द्वारा बखूबी किया जा रहा है यह जानकारी तमाम ऑडिट के ग्राम पंचायत के  ग्राम प्रधानों से प्राप्त हो रही है अभी कुछ दिन पूर्व जिला विकास अधिकारी दुबौलिया ब्लाक के आरजीडूही धरमूपुर के ग्राम प्रधान और सचिव को ऑडिट कोऑर्डिनेटर सहित तलब करते हुए कमरे में कैद हुए थे जिससे सोशल ऑडिट कार्य वहां पर काफी विलंब से संपन्न हुआ। 
 
आज जिला विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह बस्ती सदर के ग्राम पंचायत कटया में  पहुंच कर सोशल ऑडिट को केवल खाना पूर्ति कर समापन किये जिससे त्रुटि पूर्ण सोशल ऑडिट का होना संभव है जब जिला स्तर के अधिकारी सोशल ऑडिट की गरिमा को महत्त्व न देकर खानापूर्ति कर रहे हैं तो सवालिया निशान लगना लाजमी है मीडिया के उपस्थित होते ही रफू चक्कर हुए जिला विकास अधिकारी सोशल ऑडिट चंद्र मिनट में सिमट गई सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर सुधारानी जिला विकास अधिकारी के आने तक प्रतीक्षा करती रही की साहब आए तो बैठक शुरू किया जाए सब यूं आये यूं चले गए लोग उनकी बातों को सुन जान ही नहीं पाए ऐसे में जनता सोशल ऑडिट के महत्व को समझ ही नहीं पाई ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel