स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर ! बन गई सनिगवां रोड 

सनिगवां निवासियों को अब नहीं होगी निकलने में परेशानी, काफी समय से गड्ढे में तब्दील थी सड़क 

स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर ! बन गई सनिगवां रोड 

कानपुर। कफी समय से रामादेवी पुल के किनारे सनिगवां जाने वाली रोड का 200 मीटर का गड्ढों वाला टुकड़ा सनिगवां निवासियों के लिए आफत बना हुआ था। जिसका समाचार कई बार स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 

 स्वतंत्र प्रभात समाचार पत्र की खबर को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने अब इस रोड को बना दिया है जिससे सनिगवां रोड निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। यह सड़क इतनी खराब स्थिति में थी कि यहां से हर व्यक्ति को दो पहिया तथा तीन पहिया सवार निकलता था वो लड़खड़ाकर गिर जाता था। सड़क की यह स्थिति पिछले एक साल से थी। यहां शहर की बहुत बड़ी आबादी का हिस्सा रहता है तथा कई गांवों से आने जाने के लिए यही रास्ता था।

 नागरिकों तथा राहगीरों की समस्याओं को समझते हुए स्वतंत्र प्रभात ने इस खबर को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। और प्रशासन ने अब इस खबर को संज्ञान में लिया और रोड बना दी गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel