भव्या व दीपक को राज्यपाल ने किया सम्मानित 

राजभवन लखनऊ में आयोजित हुई राज्य विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता

भव्या व दीपक को राज्यपाल ने किया सम्मानित 

 कुमारगंज [अयोध्या]- आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की छात्रा भव्या ने राज भवन लखनऊ में आयोजित राज्य विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता में देश भक्ति गीत गाकर  प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी तरफ़ छात्र विकास कुमार चौरसिया ने कविता पाठ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर देश व प्रदेश स्तर पर पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। 
 
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र देकर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस सफलता के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विकास व भव्या को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
 
भव्या व दीपक को राज्यपाल ने किया सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन लखनऊ में राज्य विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। कुलपति के दिशा-निर्देशन में देशभक्ति गीत, कविता पाठ व एकल नाटकीय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं  ने प्रतिभाग किया था। 
 
 नोडल अधिकारी डॉ नवाज खान व डॉ पूनम सिंह के नेतृत्व मेंञ छात्रों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी. नियोगी ने  छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel