पुलिस रोकती रही और कार्यकर्ताओं ने पुतले में लगा दी आग।

 पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिह के विरूद्ध की गयीअभद्र टिप्पणी से नाराज  सपा कार्यकर्ताओं ने लगाये मुर्दाबाद के नारे।

 पुलिस रोकती रही और कार्यकर्ताओं ने पुतले में लगा दी आग।

गोला गोकर्णनाथ खीरी। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गोला गोकर्णनाथ अशोक चौराहे पर नाराज कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के दौरान जब तक पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तब तक कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी।
 
हालांकि, बाद में पुलिस बल और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक जरूर हुई है। कार्यकर्ता सोएब अंसारी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव न केवल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे, बल्कि उन्हें हाल ही में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित भी किया गया था । इस प्रकार अशोभनीय टिप्पणी से सभी की भावनायें आहत हुई है ।इस मौके पर खुर्शीद अहमद, रजत गुप्ता, राजी खान, प्रभात श्रीवास्तव, पंकज लाला , प्रवीण कश्यप, सलमान खान, शिवम गुप्ता, शोएब अंसारी , गौरव यादव, विकास वर्मा, मुजीब खान, रसिक तिवारी, प्रभात गुप्ता, एहसान खान आदि मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel