अब इन नंबर से आ सकता है कॉल, स्कैम रोकने के लिए RBI  द्वारा उठाये गए बड़े कदम

भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को धोखाधड़ी बचाने के लिए विशेष फोन नंबर सीरीज को पेश किया है।

अब इन नंबर से आ सकता है कॉल, स्कैम रोकने के लिए RBI  द्वारा उठाये गए बड़े कदम

RBI के लेटेस्ट निर्देशों के अनुसार, अब बैंकों को केवल उन फोन नंबरों का उपयोग करने की अनुमति है जो 16,00 से शुरु होते हैं और इसका प्रयोग केवल लेनदेन से संबंधित कॉल्स के लिए किया जाता है। सरल भाषा में कहे तो, अगर आपको कोई कॉल लेनदेन या किसी अन्य वित्तीय मामले कॉल आने वाले नंबर की शुरुआत 1600 नंबर से शुरु होगा।

रोजाना आए दिन स्कैम और धोखाधड़ी को लेकर कई खबरें आती रहती है। इन स्कैम से बचने के लिए सरकार से लेकर बैंक भी कई प्रयास कर रही है। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में वित्तीय संस्थानों के लिए दो विशेष फोन नंबर सीरीज पेश की है। जिसके इस्तेमाल से ग्राहकों को लेनदेन और मार्केटिंग कॉल्स के लिए किया जाएगा। दरअसल, सरकार की यह नई पहल बैंक संचार के रुप में प्रस्तुत होने वाले वित्तीय धोखाधड़ी से मोबाइल यूजर्स को बचाने के लिए डिजाइन की गई है। 

इस नंबर से आ सकती हैं कॉल 

इतना ही नहीं, RBI ने 140 से शुरु होने वाले नंबरों को विशेष रुप से मार्केटिंग कॉल्स और ग्राहकों को SMS सूचनाओं के लिए निर्धारित किया है। वहीं, लोन लोन, क्रेडिट कार्ड या बीमा जैसी सेवाए प्रदान करने वाले, लोग 140 से शुरु होने वाले नंबर से आएगा। यह कदम यूजर्स को को स्कैमर्स से बचने में मदद करता है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel