नाबालिक बेटी के साथ हुई घटना के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस से की कड़ी कार्यवाही की मांग

नाबालिक बेटी के साथ हुई घटना के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस से की कड़ी कार्यवाही की मांग

चित्रकूट।
 
थाना-भरतकूप क्षेत्र के टिटिहरा रोड निवासी देशराज ने पुलिस अधीक्षक से अपनी नाबालिक पुत्री के साथ घटित अपराध के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 
प्रार्थी ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी पुत्री कु० निशा के साथ एक गंभीर घटना घटित हुई थी, जिसके बाद थाना-भरतकूप में मु0अ0सं0-185/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
 
देशराज ने बताया कि इस मामले में आरोपी छोटू पुत्र चन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन घटना के संबंध में एक अन्य आरोपी, नत्थू पुत्र गैवीशरण का नाम सामने आया है। उन्होंने कहा कि नत्थू का नाम उनकी पुत्री के बयान में लिया गया है, लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बावजूद भी विवेचक ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
 
देशराज ने आरोप लगाया कि आरोपी नत्थू का पिता गैवीशरण उन्हें लगातार धमकी दे रहा है कि यदि वह मुकदमे में सुलह नहीं करते हैं, तो जान से मार डालने की धमकी दी जा रही है। इस स्थिति से पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
 
देशराज ने आगे कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से वह और उनकी परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी गैवीशरण द्वारा दी जा रही धमकियों से उनका मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है।
 
इस पूरे मामले में पुलिस विभाग से पीड़ित ने उम्मीद जताई है कि आरोपी नत्थू और उसके पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel