गोरखपुर में दो किशोरों की गला रेतकर हत्या:हाथ-पैर बंधे थे; मुंह में कपड़ा ठूंसा था; खेत में न्यूड लाश देख मचा हड़कम्प

 गोरखपुर में दो किशोरों की गला रेतकर हत्या:हाथ-पैर बंधे थे; मुंह में कपड़ा ठूंसा था; खेत में न्यूड लाश देख मचा हड़कम्प

गोरखपुर- गोरखपुर में दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों की लाश सरसों के खेत में पड़ी मिली। दोनों बच्चे ममेरे भाई थे। गुरुवार शाम से ही घर से लापता थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना शुक्रवार दोपहर सहजनवा इलाके के भक्सा गांव गला रेत कर निर्मम हत्या की हुई  नग्न शव देख  दहशत है ,मौके पर आला अधिकारी पहुंचे हुए है भीड़ का जबाब देने में एसएसपी के पसीने छूट रहे है , सैकड़ो की संख्या में  उमड़ी जनता किशोर के हत्यारों को गिरप्तार कर काउंटर की मांग करते नजर आए ,जघन्य  हत्या से क्षेत्र चर्चा का विषय बन गया है । 
 
P-  1बतादे सहजनवां थाना क्षेत्र ग्राम सभा भस्का गांव  निवासी प्रिंस पुत्र इन्देश  व प्रिंस पुत्र राकेश निवासी नव पार थाना चिल्लूपार जनपद गोरखपुर  गुरुवार को लापता हो गए थे ,उसके बाद शुक्रवार की दोपहर  मव दोनों किशोर का अर्धनग्न नव मिला ,मृतक किशोरी  का  हाथ पैर बांध कर उनके मुख में कपड़ा ठूस दिया गया था । गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था ।  घटना के बाद परिजन सहित गांव कोहराम मच गया , दोनों किशोर सफाई कर्मी का भीताजा व भांजा है ,हत्या क्यो हुई  सवाल बन गया ,घटना कुंछ देर बाद एसएसपी गौरव ग्रोवर डीआईजी ग्रामीण के बीच पहुंचे ,जहां  भीड़ की जबाब देने पर पशीने छूट गए । बड़ी भीड़ मव किसी तरह परिवार को समझाया जा रहा है ,वैसे गांव में तनाव का माहौल है । कई थानों की पुलिस पहुँच कर परिजनों को शांत किये ,परिजन शव उठाने को लेकर बिरोध किये काफी मान मनउल पर परिजन माने। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel