तेलियानी एवं नेगुरा बान सिंह गाँव की चौपाल में आवास एवं सफाई दुर्व्यवस्था का मामला छाया रहा

तेलियानी एवं नेगुरा बान सिंह गाँव की चौपाल में आवास एवं सफाई दुर्व्यवस्था का मामला छाया रहा

गैपुरा। छानबे क्षेत्र के तेलियानी व नेगुरा गांवों में शुक्रवार को हर्षोल्लास के माहौल में चौपाल संपन्न हुई। तेलियानी गांव में सेक्रेटरी धीरज यादव ने बताया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। लेखपाल की लापरवाही से ग्राम सभा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा रहा है। कूड़ा संग्रह केंद्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने यहाँ तैनात सफाईकर्मी अजय श्रीवास्तव की जमकर खिलाफत किया। बताया कि एक साल से सफाईकर्मी गाँव में नहीं आया है।
 
इलेक्ट्रिक कूड़ा गाड़ी से अगल बगल के गावों में कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। इस दौरान चौपाल में आए ग्रामीणों की समस्या को सुनकर समाधान किया गया। तेलियानी व नेगुरा बान सिंह गावों में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी नहीं कराया जा रहा है। पंचायत सहायक कृतिका पाठक ने आवास व शौचालय के जरूरतमंदों का नाम रजिस्टर में लिखा। नेगुरा बान सिंह गाँव में प्रधान तेरसी देवी ने चौपाल की अध्यक्षता की। सेक्रेटरी दीपक त्रिपाठी मौजूद रहे। कई महिलाओं ने बताया कि कई बार आधार कार्ड व बैंक खाते के कागज जमा कराने के बाद भी आवास नहीं मिला। रोजगार सेवक विजय सिंह  उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel