महराजगंज : दिल्ली विधानसभा चुनाव ड्यूटी में महराजगंज से भजे गए 120 होमगार्ड के जवान

बस डिपो से हरा झंडा दिखाकर किया गया रवाना

महराजगंज : दिल्ली विधानसभा चुनाव ड्यूटी में महराजगंज से भजे गए 120 होमगार्ड के जवान

 सर्वेश प्रताप गुप्ता , ब्यूरो चीफ

महराजगंज । जिले से दिल्ली विधानसभा चुनाव ड्यूटी में जाने वाले 120 होमगार्ड्स की ब्रीफिंग करने के उपरांत 3 बसों में बैठाकर मेरे द्वारा महराजगंज बस डिपो से 01 बजे हरी झंडी दिखाकर दिल्ली प्रदेश हेतु रवाना किया गया। इनकी ड्यूटी साउथ ईस्ट दिल्ली,सरिता विहार में लगाई जाएगी।ये होमगार्ड जवान 5 फरवरी को होनेवाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के बाद 6 फरवरी को वापसी करेंगे। चुनाव ड्यूटी हेतु चुस्त दुरुस्त होमगार्ड को ही भेजा गया है। इस अवसर पर सर्वश्री रजत कुमार सिंह,जिला कमांडेंट के सहायक, वरिष्ठ सहायक श्री राजेश्वर दुबे, सदर कंपनी कमांडर श्री जयराम पटेल, बी ओ रामचंद्र केश्वर, पीसी तारकेश्वर मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Online Channel