कटरा तिराहे पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, प्रशासन मौन

कटरा तिराहे पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, प्रशासन मौन

बस्ती। बस्ती जिले में राजस्व पुलिस की मिले भगत से अवैध कब्जा के मामले ज्यादातर आ रहे हैं पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर सरकारी जमीन बेच रहे हैं यहां तक स्कूल और मंदिर की जमीन राजस्व कर्मी द्वारा बेचा जा रहा है बार-बार शिकायत करने पर भी नहीं कोई कार्रवाई हो रही है राजस्व कर्मी और पुलिस मोटी रकम लेकर के निर्माण कार्य धडल्ले से करवा रहे हैं पीड़ित व्यक्ति अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है अधिकारी के आदेश को नहीं मानते राजस्व कर्मी फर्जी रिपोर्ट लगा करके अवैध निर्माण करवा रहे हैं। 
 
पीड़ित व्यक्ति परिवार सदमे में दिन गुजर रहा है दबंग द्वारा पीड़ित के जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है पी प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती के नगरपालिका क्षेत्र के कटरा तिराहे पर सरकारी जमीन पर एक दबंग व्यक्ति ने कब्जा कर लिया, इस व्यक्ति द्वारा तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष फैल गया है।
 
शहर निवासी राम बाबू श्रीवास्तव ने  जिला प्रशासन को इस मामले की शिकायत की, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. श्रीवास्तव के अनुसार, यह व्यक्ति शातिर किस्म का है और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है, इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और निर्माण कार्य जारी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel