कचरा डम्फिंग से उठ रही बदबू से ग्रामीण परेशान, कचरा भरी गाड़ी को रोक कर लौटाया

कचरा डम्फिंग से उठ रही बदबू से ग्रामीण परेशान, कचरा भरी गाड़ी को रोक कर लौटाया

गोलाबाज़ार गोरखपुर । गोला क्षेत्र के डेहरीभार तरैना नाले के पास गोरखपुर नगर निगम का कचरा नवंबर माह से गिर रहा है। इधर कुछ दिनों से तेज पछुआ हवा चलने के कारण  माफी और  भरसी बुजुर्ग गांव में कचरे के बदबू से लोग विमार हो रहे हैं। जिसके चलते बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे नगर निगम का कचरा लदी गाड़ियों को लामबंद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रोक दिया और कचरे की गाड़ी को लौटा दिया।
 
प्राप्त बिबरण के अनुसार  ग्राम डेहरीभार   निवासी नगर निगम के ठेकेदार द्वारा अपनी निजी भूमि लगभग दस एकड़ में नवंबर माह से गोरखपुर नगर निगम का कचरा डम्फ किया जा रहा है। शुरुआत में ही ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार द्वारा यह कहा गया कि यह कचरा डम्फिंग नही कचरा निस्तारण प्लांट है। इससे बदबू नही होगा इसमें हम निरंतर केमिकल का छिड़काव करते रहेंगे। और हम इसको निष्तारित करते रहेंगे। लेकिन आज तक इनका निष्तारण मशीन नही लगा।
 
और नही तो जेसीबी लगा कर उसे खोदवा दिए जिससे उसमें से भयंकर बदबू उठने लगा और आस पड़ोस के गांव के लोगों का जिना दूभर हो गया। जिसके चलते सैकड़ों की संख्या में लाम बंद हो ग्रामीणों ने अपने प्रधान बरहजपार माफी के भवानी चरन निषाद  और भरसी बुजुर्ग के प्रधान राम मिलन विश्वकर्मा की अगुआई में दोनों गांव  के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को डड़वापार डेहरीभार मार्ग पर भरसी बुजुर्ग के पास बरहीभीट पोखरा स्थित सड़क पर नगर निगम का कचरा लदी गाड़ियों को रोक दिया।
 
मौके पर पहुची डायल 112 की पुलिस और ठेकेदार से ग्रामीणों ने अपनी पिड़ा सुनाई तो ठेकेदार ने कहा कि पन्द्रह दिन का समय दिजिए तब तक मशीन लग जाएगी कचरे में पानी चलाने के लिए दो दिन कचरे में खुदाई हुई है। जिसके चलते बदबू बढ़ गया है नही तो इतना नही होता। लेकिन ग्रामीणों ने ठेकेदार की एक नही सुनी वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि उस कचरे में आदमी का कटा हुआ हाथ भी था। जमुना, श्रवण और सुनील मिश्र ने कहा कि बदबू इतना बढ़ गया है कि बुढे और बच्चे बीमार पड़नेलगे है।
 
आशुतोष शुक्ला, रामजी यादव, शिवनाथ, संदीप और देवेन्द्र ने कहा कि शहरी कचरे के चलते बदबू के साथ साथ गांव में मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके चलते लोगों में भयंकर बीमारी फैलने की आशंका है, हम अब कचरा गिरने नही देंगे आप निष्तारण मशीन लगा लिजिए उसके बाद ही कचरा गिराईए। दोनों पक्षों में दो घंटे चली बहस में नतीजा कुछ नही निकला और कचरा लदी गाड़ी को वापस ले जाना पड़ा.।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel