55 साल से ज्यादा उम्र के संविदा कर्मियों की छटनी को लेकर पावर हाउस पर संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन 

55 साल से ज्यादा उम्र के संविदा कर्मियों की छटनी को लेकर पावर हाउस पर संविदा कर्मियों ने किया प्रदर्शन 

मनकापुर (गोंडा) - घारीघाट विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के संविदा कर्मियों को छटनी की जा रही है। बिना किसी सूचना के नौकरी से निकाला जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल कर्मचारी पप्पू यादव, अशोक वर्मा, राजेश शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से अनैतिक और अमानवीय है।
 
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है। कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह लखनऊ में होने वाले बड़े धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे उन्होंने कहा कि इतने वर्षों की सेवा के बाद अचानक नौकरी से निकलना हम लोगों के  साथ अन्याय है। कर्मचारियों ने मांग की है कि या तो उन्हें नौकरी में 60 साल तक बहाल किया जाए या फिर उचित मुआवजा दिया जाए। विरोध प्रदर्शन करने में वालों में मुख्य रूप से राजेश शुक्ला, पप्पू यादव, अशोक वर्मा, विश्वनाथ मिश्र, रामसुंदर, शिव शंकर मिश्रा, सहित विद्युत सब स्टेशन के सभी संविदा कर्मी मौजूद रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel