चौकी इंचार्ज पर  छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही नहीं करने के लगे आरोप

- नाबालिक लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ दिया था चौकी पर तहरीर

चौकी इंचार्ज पर  छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही नहीं करने के लगे आरोप

घुघली ,महराजगंज । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने एसपी महराजगंज को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हम प्रार्थी की नाबालिक लड़की उम्र 11 वर्ष दिनांक 4.2.2025 को घर पर थी। पति पत्नी हम दोनों बहार गए हुए थे। उसी समय लगभग 5 बजे के करीब प्रिंस पुत्र सुरेंद्र प्रसाद ग्राम भुवना ने घर में घुसकर कर जबरिया हमारी लड़की से छेड़छाड़ करने लगा । घर पर मेरी लड़की अकेली थी । जब लड़की ने शोर मचाना शुरू किया तो धमकी देकर आरोपी फरार हो गया। पिता ने तहरीर में बताया कि ऐसी हरकत आरोपी के द्वारा यह तीसरी बार किया गया है। जब हम घर आए तो रो रोकर पूरी आप बीती बताई ।
 
जिसके बाद इस घटना की शिकायत चौकी प्रभारी से किया गया तो उन्होंने ने शायरी ,, ककड़ी का चोर कटारे से नाही कटला , कह कर टाल मटोल कर दिया। और बोले कि चालान करेंगे। लेकिन उसके खिलाफ कार्यवाही है कि गई। इस घटना की एक शिकायत पत्र एक्स हैंडल पर तेजी से वायरल हो रही है। इस संबंध में घुघली थानाध्यक्ष का कहना है को पूरी प्रकरण को जांच को जा रही है। कार्यवाही को जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel