किसान का बेटा जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद सम्मान 

- निचलौल के विसोखोर निवासी जगरनाथ भट्ट के पुत्र राजन भट्ट ने जेईई 2025 की मेंस परीक्षा में 95.18 प्रतिशत

किसान का बेटा जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद सम्मान 

सिसवा बाजार ,महराजगंज ।स्थानीय नगर के सबया स्थित शिवनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज मे अध्यनरत निचलौल क्षेत्र के विसोखोर गांव निवासी जगरनाथ भट्ट के पुत्र राजन भट्ट ने जेईई 2025 की मेंस परीक्षा में 95.18 प्रतिशत अंक के साथ सफलता प्राप्त कर  क्षेत्र का मान बढ़ाया है। राजन बचपन से ही होनहार छात्र रहे । हाईस्कूल की परीक्षा  शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज  सबया  ढाला से  92%  अंकों के साथ उत्तीर्ण कर उसी कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के साथ मेंस की तैयारी में जुटे थे।

2025 जेईई की मेंस परीक्षा भी उत्तीर्ण कर  राजन इस वर्ष इंटर की बोर्ड परीक्षा में भी सम्मिलित होंगे ।इस सफलता का श्रेय राजन ने अपने माता पिता और गुरुजनों को दी है। इस सफलता पर विद्यालय के  प्रबंधक  शिव कुमार सिंह,प्रधानाचार्य अनिरुद्ध चौधरी, दशरथ चौधरी, अवधेश कुमार, रामदास, रमाशंकर ,मनोज सिंह, चंदन प्रजापति , बैजनाथ ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।



About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel