पुलिस ने 12 घंटे में किया गोलीकांड का खुलासा , आरोपी गिरफ्तार 

घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और स्कूटी बरामद 

पुलिस ने 12 घंटे में किया गोलीकांड का खुलासा , आरोपी गिरफ्तार 

श्यामदेउरवा, महराजगंज-जिले की श्यामदेउरवां पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर गोलीकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी अजीत सिंह निवासी परसिया इंदरपुर  को गिरफ्तार किया गया । जो 11 फरवरी 2025 की रात महुअवा महुई गांव में गोली मारने की घटना में वांछित था।
 
पूरा घटना का 11 फरवरी की रात 11:30 बजे की है, जब आरोपी अजीत सिंह नशे की हालत में महेन्द्र गौड़ के घर पहुंचा और शराब पीने के लिए गिलास व पानी मांगा। मना करने पर उसने गाली-गलौज की और देशी कट्टे से फायर कर दिया। जिससे महेन्द्र गौड़ के बाएं हाथ में गोली लग गई। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उपरोक्त मामले में 12 फरवरी को पुलिस ने भटहट स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास से आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और स्कूटी यूपी 53 CB 8803 बरामद की गई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गईं। गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
 
गिरफ्तार अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र रामसूरत सिंह उम्र करीब 29 वर्ष निवासी परसीया इन्दरपुर थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजगंज का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी कतरारी , उ0नि0 रामरतन यादव , उ0नि0 अंकित श्रीवास्वत, हे0का0 लक्ष्मीकान्त तिवारी, का0 अनुराग यादव,का0 भीमल यादव, का0 इस्तयाक अंसारी शामिल रहे।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel