एसडीएम ने पकड़ा आम का कटान, दो ट्रैक्टर ट्राली पर की कार्रवाई

एसडीएम ने पकड़ा आम का कटान, दो ट्रैक्टर ट्राली पर की कार्रवाई

बेनीगंजहरदोई- उपजिलाधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव अपने दलबल के साथ 84 कोसी परिक्रमा पड़ावो का निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए क्षेत्र में निकली हुई थी। तभी  गिरधरपुर उमरी पड़ाव मार्ग से गुजरते समय उमरारी गांव गैस एजेंसी के पास आम के बाग का कटान हो रहा था। जिस पर नजर पढ़ते ही उप जिला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टरों को पड़कर बेनीगंज कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में रेंजर विनय कुमार सिंह ने बताया कि 30 पेड़ों का परमिट था।
 
जो परमिट है वह डीएफओ के द्वारा बनाया गया है सेक्शन हलका इंचार्ज की रिपोर्ट और जांच के बाद जारी किया गया है। उपरोक्त मामले पर एसडीएम से बात हुई है मैंने अपनी टीम को मौके पर भेजा है टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच कर जायज पेड़ों कटने कि बात कही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel